मुंगेली:जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में बीते रात शादी का माहौल मातम में तब तब्दील हो गया जब बारातियों को खाने के लिए कहा (attack From Knife on local people In Mungeli) गया. बारातियों ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल हुए. 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों के बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
यूं शुरू हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक पथरिया थाना क्षेत्र के पढरियाझाप गांव में रहने वाले रामसिंह मरावी के लड़की की शादी थी. बिलासपुर के चकरभाठा से बारात आई .बाराती जब गांव पहुंचे तो डीजे की धुन पर नाचते हुए बारात निकली. इसी बीच अचानक ही बारातियों ने गांव के लोगों पर चाकू से वार कर दिया. जिसपर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें:वीडियो वायरल : नशे में टल्ली होकर रोज स्कूल आता था शिक्षक, अब गिरेगी कार्रवाई की गाज
हमलावरों ने पी रखी थी शराब
सभी हमलावर शराब के नशे में थे. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले का कारण घर वालों द्वारा डीजे बन्द कर खाना खाने को कहा जाना था. इसपर बारातियों को गुस्सा आ गया. गुस्से में बारात में शामिल लोगों ने घर और गांव वालों पर चाकू से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 को घटना की सूचना दी. फिर सभी घायलों को उपचार के लिए पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 को गंभीर चोट आने पर सिम्स रेफर कर दिया गया. पथरिया पुलिस ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.