मुंगेली :ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति के मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है. लोरमी के शारधा निवासी सुरेश राजपूत अपने ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने के लिए खेत गया हुआ था, जहां से वापस लौटते वक्त खेत के मेड़ के पास ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया.
मुंगेली : ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, खेत की जुताई के बाद लौट रहा था घर - लोरमी
- खेत के मेड़ पर ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई है.
ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत
ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर सुरेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने उसे गाड़ी से निकालकर गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लोरमी के अस्पताल में लाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.