छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला न्यायाधीश ने बंगले में फांसी लगाकर दी जान, 10 साल पहले भी इस बंगले में एक और जज ने की थी खुदकुशी

मुंगेली में जिला न्यायाधीश कांता मार्टिन की लाश उनके शासकीय बंगले में लटकी हुई मिली है. पुलिस केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Kanta martin suicide case
जिला न्यायाधीश ने किया सुसाइड

By

Published : Nov 15, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 7:41 PM IST

मुंगेली: जिला न्यायाधीश कांता मार्टिन की लाश उनके शासकीय बंगले में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. केस में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लाश पंखे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. चपरासी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर खुद उनके बंगले पहुंचे थे. जहां उन्होंने कमरे के अंदर झांककर देखा, तो डिस्ट्रिक्ट जज कांता मार्टिन की लाश साड़ी के फंदे के सहारे लटक रही थी.

जिला न्यायाधीश ने किया सुसाइड

एसपी कुजूर ने बताया लगभग सुबह 11 बजे जज के बंगले की चपरासी ने बताया कि जज मैडम ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है और कोई जवाब नहीं दे रही है. मेड ने एसपी को बताया कि मैडम पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटक रही है. एसपी ने जांच के लिए फिंगर प्रिंट की टीम को भी मौके पर बुलाया है. पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को अपने कब्जे में लिया और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने बताया कि घटना स्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है.

पढ़ें-पिता ने बेटे के सिर पर हथौड़े से किया वार, मौके पर हुई मौत

बंगले में 10 साल पहले भी जज ने की थी आत्महत्या

इसी बंगले पर 10 साल पहले एक और जज अमृता संजय लाल ने अपने ऊपर आग लगाकर आत्महत्या की थी. इस बंगले में किसी जज की आत्महत्या की दूसरी घटना है. उसी कमरे में कांता मार्टिन ने आत्महत्या की है, जिस कमरे में 10 साल पहले अमृता संजय लाल ने की थी.

Last Updated : Nov 15, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details