मुंगेली: जिला न्यायाधीश कांता मार्टिन की लाश उनके शासकीय बंगले में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. केस में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लाश पंखे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. चपरासी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर खुद उनके बंगले पहुंचे थे. जहां उन्होंने कमरे के अंदर झांककर देखा, तो डिस्ट्रिक्ट जज कांता मार्टिन की लाश साड़ी के फंदे के सहारे लटक रही थी.
एसपी कुजूर ने बताया लगभग सुबह 11 बजे जज के बंगले की चपरासी ने बताया कि जज मैडम ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है और कोई जवाब नहीं दे रही है. मेड ने एसपी को बताया कि मैडम पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटक रही है. एसपी ने जांच के लिए फिंगर प्रिंट की टीम को भी मौके पर बुलाया है. पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को अपने कब्जे में लिया और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने बताया कि घटना स्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है.