छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने आई SDM और स्थानीय लोगों में विवाद, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

SDM रुचि शर्मा अवैध निर्माण और सड़कों पर रखे होर्डिंग्स और सामानों की जब्ती को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रही थी. इसी दौरान व्यापारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जमकर विवाद हुआ है.

महिला SDM से विवाद
महिला SDM से विवाद

By

Published : Dec 3, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:22 PM IST

मुंगेली: महिला एसडीएम रुचि शर्मा ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान SDM और कांग्रेस नेता के बीच जमकर विवाद हुआ है. व्यापारियों ने बिना नोटिस दिए जब्ती कार्रवाई नहीं करने को लेकर SDM रुचि शर्मा से अनुरोध किया तो वहीं कांग्रेस के नेताओं नें कार्रवाई के खिलाफ आपत्ति जताते हुए तत्काल कार्रवाई रोकने की मांग की.कांग्रेस नेता के इस मांग पर SDM ने कांग्रेस समेत तमाम दल के नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

अतिक्रमण हटाने आई SDM और स्थानीय लोगों में विवाद

रुचि शर्मा अवैध निर्माण और सड़कों पर रखे होर्डिंग्स सामानों की जब्ती को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रही थी. इसी दौरान कई व्यापारियों नें SDM की कार्रवाई का विरोध किया. बावजूद उसके SDM की कार्रवाई लगातार जारी थी. इस दौरान कई गरीब और छोटे व्यापारियों के सामान को बिना नोटिस दिए जब्त कर लिया.

SDM के खिलाफ व्यापारियों में नाराजगी
SDM के इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है. व्यापारी पूरे मामले को लेकर बैठक कार्रवाई कर पुरजोर विरोध करने की तैयारी कर रही है. व्यापारियों का कहना है कि 'लोरमी शहर सुव्यवस्थित तरीके से है. जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. कुछ दिन पहले ही लोरमी SDOP नेतृत्व में सभी व्यापारियों नें बैठक कर सड़क से सामान हटाकर पीछे कर दिया था. इस तरह से सभी को विश्वास में लेकर की गई कार्रवाई में सभी ने सहयोग भी दिया था.

कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप
SDM रूचि शर्मा नें वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह को सभी के सामने खरीखोटी सुनाई. सागर ने SDM से इस तरह की कार्रवाई को लेकर नोटिस की बात कही तो वो भड़क गईं और कांग्रेस नेता सागर सिंह को डांट लगाने लगीं. SDM के व्यवहार से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं और घटना की शिकायत ऊपर तक करने की तैयारी भी कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details