मुंगेली : जिले के एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है और कम समय में ही सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है'.
उन्होंने येभी कहा कि, 'सरेआम लोगों को गोली मारी जा रही है'. रायपुर और खरसिया की घटना का हवाला देते हुए कौशिक ने कहा कि, 'पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है'.