छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अस्पताल में नहीं थी सोनोग्राफी मशीन, MLA ने विधायक निधि से दिए 5 लाख - प्रसूताओं की जांच

विधायक धरमजीत सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने फौरन 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की.

विधायक धरमजीत सिंह

By

Published : Mar 14, 2019, 2:35 PM IST

मुंगेली: लोरमी में 50 बेड वाले मातृ-शिशु अस्पताल को खुले 6 महीने से भी अधिक का वक्त बीत चुका है लेकिन प्रसूताओं की जांच के लिए यहां सभी मशीनें उपलब्ध नहीं हैं. यही वजह है कि करोड़ों की लागत से बने इस हॉस्पिटल में न आकर लोग निजी नर्सिंग होम में जाने को मजबूर हैं.

वीडियो


विधायक धरमजीत सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने फौरन 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की. विधायक की इस घोषणा के बाद आने वाले वक्त में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाली प्रसूताओं को एक बड़ी राहत मिलेगी.


इसके अलावा एक बैठक में कई और निर्माण कार्य और मशीनों को लेकर स्वीकृति दी गई. इसके अलावा अस्पताल परिसर में गार्डन विकसित करने और सुरक्षा के लिए 1/4 का नगर सैनिक व्यवस्था, नगर पंचायत की ओर से सफाई के लिए नियमित कर्मचारी भेजने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details