मुंगेली: लोरमी से जोगी कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत को दर्दनाक बताते हुए इसे नक्सलियों का कायराना करतूत बताया है. धरमजीत सिंह ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि, 'हमने भीमा मंडावी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खोया है. अभी उनके चिता की अग्नि ठंडी भी नहीं हुई है और उनके परिवार ने इतनी महानता का परिचय दिया है.'
'शहीद भीमा मंडावी के परिवार से देश की जनता को सीखना चाहिए लोकतंत्र का सम्मान'
धरमजीत सिंह ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि, 'हमने भीमा मंडावी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खोया है. अभी उनके चिता की अग्नि ठंडी भी नहीं हुई है और उनके परिवार ने इतनी महानता का परिचय दिया है.'
धरमजीत सिंह, विधायक, लोरमी
धरमजीत सिंह ने कहा कि, 'उनकी पत्नी, पिता और उनके परिवार के लोगों ने बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में जहां लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, वहां जाकर मतदान केंद्र में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया है. लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी आस्था वंदनीय है.' धरमजीत सिंह ने आगे कहा कि, वे देश के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि शहीद भीमा मंडावी के परिवार से सबको सीख लेना चाहिए.