मुंगेली :छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. जहां एक ओर कांग्रेस विधानसभा में मिली हार के दर्द को भुला नहीं पाई है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने लोकसभा पर फोकस करना शुरु किया है.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला किया. लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेसी देश और देश की जनता का भी विरोध करने लगे हैं.
सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार :डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते -करते कांग्रेसी देश और देश की जनता का विरोध करने लगे हैं.यही वजह है कि कांग्रेस से जनता दूर जा चुकी है.