छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस को बताया जनता विरोधी,कहा जनता हो रही दूर - लोकसभा चुनाव

Deputy CM Arun Sao छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला किया है.अरुण साव ने कांग्रेस को जनता का विरोध करने वाली पार्टी बताया.Congress anti public party

Deputy CM Arun Sao
कांग्रेस जनता विरोधी पार्टी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 7:08 PM IST

कांग्रेस जनता विरोधी पार्टी

मुंगेली :छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. जहां एक ओर कांग्रेस विधानसभा में मिली हार के दर्द को भुला नहीं पाई है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने लोकसभा पर फोकस करना शुरु किया है.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला किया. लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेसी देश और देश की जनता का भी विरोध करने लगे हैं.

सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार :डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते -करते कांग्रेसी देश और देश की जनता का विरोध करने लगे हैं.यही वजह है कि कांग्रेस से जनता दूर जा चुकी है.

'' कांग्रेस की देश विरोधी सोच के कारण ही लोग पार्टी से दूर हो रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ की पूरी 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेगी.''- अरुण साव, डिप्टी सीएम छग

लोकसभा में क्या है स्थिति ? :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां जुट गई हैं. इसी कड़ी में संगठन स्तर पर सभी पार्टियों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटे हैं.जिनमें 2019 के लोकसभा चुनाव में 9 सीटों पर भाजपा जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.कांग्रेस ने कोरबा और बस्तर की सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई
रामजी के ननिहाल आकर खुश हूं: मैथिली ठाकुर
Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details