छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर, स्कूल शिक्षा विभाग पर उठे सवाल - transfer dead teacher in chhattisgarh

Transfer of dead teacher in Mungeli: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है. मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया है. शिक्षक का एक महीना पहले ही निधन हो गया है जबकि विभाग ने कागजों में उसका स्थानांतरण बता दिया है.

Transfer of dead teacher in Mungeli
मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर

By

Published : Dec 29, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 6:41 PM IST

मुंगेलीःछत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग एक बार फिर अपनी गलतियों की वजह से सुर्खियों में है. मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है. मुंगेली के लोरमी नगर स्थित महंत जगन्नाथ दास हाईस्कूल में व्याख्याता अरुण गुप्ता की नवंबर महीने में निधन हो गया. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 23 दिसंबर को 32 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था.

मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर

शिक्षा विभाग के स्थानांतरण आदेश में लोरमी के महंत जगन्नाथ दास हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता दिवंगत अरुण गुप्ता के नाम का स्थानांतरण आदेश भी तीसरे नंबर पर जारी कर दिया. दिवंगत शिक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापना से ट्रांसफर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरिया लोरमी भेज दिया गया.


परिजनों को मिल चुकी है अनुग्रह राशि
नियमों के अनुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी की असमय मौत के मामले में विभाग को सप्ताह भर में सूचित करना होगा. दिवंगत व्याख्याता के परिजनों ने भी इस मामले में विभाग को सूचित किया है. शासकीय कर्मचारी के परिवार को मिलने वाली शासन की मदद यानी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि भी दी जा चुकी है. इसके बाद भी दिवंगत शिक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया.

बालोद में गीता जयंती में शामिल हुए भूपेश बघेल, गीता को बताया दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ' ग्रंथ

आदेश में होगा संशोधन
लोरमी ब्लाक शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस राजपूत ने बताया कि किसी भी कर्मचारी की असामयिक निधन होने पर इसकी सूचना विभाग को दी जाती है. उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाता है. शिक्षक अरुण गुप्ता की हाल ही में मौत हो गई है. इसकी जानकारी विभाग को भेजकर आदेश में संशोधन करवाया जाएगा.

Last Updated : Dec 29, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details