छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश - मुंगेली क्राइम न्यूज

मुंगेली के बुधवारा गांव में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. शुरुआती पूछताछ के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है.

dead body of husband and wife found in Mungeli
मुंगेली में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश

By

Published : Apr 14, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:03 PM IST

मुंगेली:लोरमी के बुधवारा गांव में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. बुधवारा में रामधुन राजपूत का परिवार निवास करता है. बीती रात को रामधुन राजपूत की पत्नी दीपलक्ष्मी संदिग्ध अवस्था में जल गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले. उन्होनें देखा की दीपलक्ष्मी आग से बुरी तरह झुलस गई थी. वह कमरे में बेसुध हालत में पड़ी थी. घर से दीपलक्ष्मी का पति रामधुन कही भाग गया था. पड़ोसियों और रिश्तेदारों नें इसकी सूचना महिला के पिता को दी. रात 3 बजे करीब मृतिका के पिता उसके घर पहुंचे.सुबह ग्रामीणों ने महिला के पति की लाश घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर लटकी हुई देखी.

मुंगेली में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश

दंपति की शादी कुछ साल पहले हुई थी. उनकी दो छोटी-छोटी बच्चियां है. एक की उम्र तीन साल जबकि दूसरी महज डेढ़ साल की है. दोनों बच्चियों के सर से मां-बाप का साया उठ गया है.

बिलासपुर के खरकेना में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

जांच में जुटी पुलिस

लोरमी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की जांच में जांच में जुट गई है. एसपी अरविंद कुजूर ने भी घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है. शुरुआती पूछताछ के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि पति रामधुन ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है. पति-पत्नी के बीच के विवाद की बात भी सामने आई है.

कांकेर में युवती आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

महिला के पिता रामचरण राजपूत ने बताया कि उन्हें रात 2 बजे फोन आया कि आपकी लड़की घर में जल गई है. दामाद घर से कही निकलकर चला गया है. जिसके बाद हम घर पहुंचे. उनकी बेटी बेसुध हालत में पड़ी हुई थी.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details