मुंगेलीः15 अगस्त की शाम को घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले युवक की लाश दूसरे दिन लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम चरनीटोला में धान के खेत में बरामद हुई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है. मृतक महेंद्र घृतलहरे (19 वर्ष) चरनीटोला का रहने वाला था. वह 15 अगस्त की शाम को घर से निकला था. उसके परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उसके परिजनों ने 24 घंटे बाद लोरमी थाना में महेंद्र की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. परिजनों द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के दूसरे दिन मंगलवार तड़के गांव के ही खेत में महेंद्र घृतलहरे की लाश बरामद हुई. इसकी सूचना लोरमी थाने को दी गयी. जिस पर लोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, निकला है खून