छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को घर से घूमने निकले युवक की खेत से लाश बरामद, हत्या की आशंका - मुंगेली की खबरें

15 अगस्त को घर से घूमने निकले युवक की गांव के खेत में ही दूसरे दिन लाश बरामद हुई है. उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश खेत में फेंक दी गई है.

मुंगेली में मिली युवक की लाश
मुंगेली में मिली युवक की लाश

By

Published : Aug 17, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:09 PM IST

मुंगेलीः15 अगस्त की शाम को घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले युवक की लाश दूसरे दिन लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम चरनीटोला में धान के खेत में बरामद हुई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है. मृतक महेंद्र घृतलहरे (19 वर्ष) चरनीटोला का रहने वाला था. वह 15 अगस्त की शाम को घर से निकला था. उसके परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उसके परिजनों ने 24 घंटे बाद लोरमी थाना में महेंद्र की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. परिजनों द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के दूसरे दिन मंगलवार तड़के गांव के ही खेत में महेंद्र घृतलहरे की लाश बरामद हुई. इसकी सूचना लोरमी थाने को दी गयी. जिस पर लोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, निकला है खून

मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं चेहरे से खून भी निकला है. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर आरोपियों ने लाश खेत में फेंक दिया होगा. वहीं लोरमी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

2 साल पहले छोड़ दी थी पढ़ाई
घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि महेंद्र घृतलहरे ने 2 साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी. वह अपने परिजनों के साथ खेती-किसानी के काम में ही हाथ बंटाता था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details