छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली : नागपंचमी पर क्रीड़ा करते नजर आए नाग-नागिन, लोगों ने किया दर्शन - नागपंचमी

नागपंचमी पर लोरमी इलाके के लोगों ने एक अनोखा नजारा देखा.

नाग-नागिन का जोड़ा

By

Published : Aug 5, 2019, 6:46 PM IST

मुंगेली: नागपंचमी पर भक्त नाग देवता की पूजा-अर्चना करते हैं और उनसे मन्नतें मांगते हैं. भारतीय परंपराओं में आज के दिन की एक अपनी ही महत्ता है. लोगों का मानना है कि नाग पंचमी पर अगर नागों का जोड़ा दिख जाय, तो दिन और भी शुभ हो जाता है.

नाग-नागिन का जोड़ा

नागपंचमी पर लोरमी इलाके के लोगों ने एक अद्भुद नजारा देखा, जिसे आज के दिन देखने के लिये हर भक्त सालों से इंतजार करता है. यहां के रेहूंटा रोड पर स्थित फार्महाउस में आज सुबह नाग-नागिन के जोड़े ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

पढ़ें- सावन सोमवार और नागपंचमी पर अद्भुत संयोग, हटकेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम

क्रीड़ा करते नजर आये नाग-नागिन के जोड़े
नाग-नागिन का जोड़ा क्रीड़ा करते हुए घंटों खेत की मेढ़ पर नजर आये. उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में आस-पास गांव के लोग जुट गए. इसके बाद लोगों ने दूर से ही दर्शन कर नाग-नागिन के जोड़े का आशीर्वाद लिया. बताया जा रहा है कि नाग पंचमी पर बीते कई वर्षों से इस मार्ग के आस-पास लोगों को इसी तरह के दर्शन होते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details