मुंगेली: नागपंचमी पर भक्त नाग देवता की पूजा-अर्चना करते हैं और उनसे मन्नतें मांगते हैं. भारतीय परंपराओं में आज के दिन की एक अपनी ही महत्ता है. लोगों का मानना है कि नाग पंचमी पर अगर नागों का जोड़ा दिख जाय, तो दिन और भी शुभ हो जाता है.
नागपंचमी पर लोरमी इलाके के लोगों ने एक अद्भुद नजारा देखा, जिसे आज के दिन देखने के लिये हर भक्त सालों से इंतजार करता है. यहां के रेहूंटा रोड पर स्थित फार्महाउस में आज सुबह नाग-नागिन के जोड़े ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.