छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: स्टॉप डैम निर्माण में भ्रष्टाचार, दीवार में डाल दी रेत से भरी बोरियां

लोरमी के खुड़िया वन परिक्षेत्र में जल संवर्धन के लिए 18 लाख की लागत से बनाए जा रहे स्टॉप डैम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. यहां गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

corruption-in-stop-dam-being-built-at-a-cost-of-18-lakhs-in-mungeli
स्टाप डेम निर्माण में भ्रष्टाचार

By

Published : Jun 18, 2020, 4:35 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:34 AM IST

मुंगेली: लोरमी के खुड़िया वन परिक्षेत्र में निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है. विकास के लिए आए सरकारी पैसों की बंदरबाट कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लोरमी के खुड़िया वन परिक्षेत्र के बीट क्रमांक 492 में कोईलार नाले में स्टॉप डैम बनाया जा रहा है. नरवा विकास योजना के तहत जल संवर्धन के लिए इसका निर्माण 18 लाख की लागत से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण को देखकर यही लग रहा है कि अधिकारी-कर्मचारी सरकारी रकम डकारने में लगे हुए हैं.

स्टाप डैम निर्माण में भ्रष्टाचार

जानकारी के मुताबिक, इस स्टॉप डैम का निर्माण वन विभाग कर रहा है. स्टाप डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार किस तरह अपने चरम पर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कंक्रीट की मजबूत दीवार की जगह अंदर बोरियों में रेत भरकर उसके ऊपर सीमेंट की परत चढ़ाई जा रही है. दीवार पर सीमेंट की जोड़ाई की जगह अंदर रेत की बोरियां डालकर ऊपर से छपाई का काम किया जा रहा है. जब बोरियां बाहर नजर आने लगी, तब इस बात की जानकारी लगी.

दर्दनाक: कवर्धा में सांप काटने से माता-पिता और मासूम की मौत

ठेकेदार से कराया जा रहा काम

बताया जा रहा है कि वन विभाग स्टॉप डैम निर्माण का काम ठेकेदार से करा रहा है. ऐसे में लग रहा है कि वन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. गुणवत्ता के साथ हो रहे इस तरह के खिलवाड़ से स्टॉप डैम का कुछ महीनों तक भी टिक पाना मुश्किल है.

कवर्धा: गर्भवती महिलाओं के लिए मददगार साबित हुई 'संगी एक्सप्रेस'

वन अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल

लाखों की लागत से बनाए जा रहे स्टॉप डैम के निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में एसडीओ और रेंजर की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.

कवर्धा: पंडरिया में अचानक हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

डीएफओ ने कही जांच की बात

पूरे मामले को लेकर जब मुंगेली डीएफओ से बात की गई, तो वह जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं, लेकिन 18 लाख रुपए की लागत से बन रहे स्टॉप डैम में इतना बड़ा भ्रष्टाचार का खेल मिलीभगत की ओर इशारा करता है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details