छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: धान खरीदी पर कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार - सीमा वर्मा की बीजेपी पर निशाना

धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ में जारी सियासत के बीच बीजेपी के वार पर कांग्रेस ने फिर से पलटवार किया है. लोरमी ब्लॉक में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री एवं मुंगेली जिला प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress targets BJP
कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार

By

Published : Jan 6, 2021, 8:06 PM IST

मुंगेली:धान खरीदी को लेकर प्रदेश में जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले बीजेपी प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन के जिले में धान के मामले पर दिए गए बयान के पलटवार में कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री और जिले की प्रभारी सीमा वर्मा ने लोरमी में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. जिला प्रभारी सीमा वर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी धान खरीदी को प्रभावित करने का काम कर रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

पढ़े:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभालेंगे असम विधानसभा चुनाव की कमान

बीजेपी के नेता कर रहे गलत बयानबाजी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. भूपेश सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिये किसानों की मदद करने का काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार किसानों को इस योजना के तहत प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की राहत राशि भी दे रही है, लेकिन बीजेपी के नेता झूठे बयानबाजी करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेता कभी बारदाने के नाम से तो कभी केंद्रीय कोटे से चावल लेने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. सीमा वर्मा ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के धान को अपने वादे के मुताबिक पूरा खरीद रही है. यहीं वजह है कि एक माह के भीतर ही लगभग पूरे प्रदेश में 60 फिसदी किसानों के धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं बाकी बचे किसानों की खरीदी की जा रही है.

पढे़ं:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

बीजेपी पर लगाये गंभीर आरोप

जिला प्रभारी सीमा वर्मा ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के 9 हजार करोड़ रुपये केंद्र से भुगतान किये जाने वाली बात को पूरी तरह से खारिज करते हुए उसके झूठा बयान बताया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने भी धान खरीदी पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि जिले में 65 फीसदी धान की खरीदी की जा चुकी है. इलाके के सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा. नवनियुक्त लोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की हितैषी और संवेदनशील सरकार है. मुंगेली के विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे ने कहा कि धान के मामले पर हमारी सरकार किसानों के साथ है. बीजेपी सिर्फ गलत बयानबाजी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details