मुंगेली: जिला कलेक्टर ने लोरमी स्थित जिले के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने लोरमी BMO को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के बेहतर इलाज और अस्पताल परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए.
लंबे समय से मिल रही शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस दौरान अस्पताल के अंदर साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं अस्पताल के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन में मिनी गार्डन तैयार करने को भी कहा.