मुंगेली: सीएम भूपेश बघेल के राजस्व प्रकरणों के निराकरण निर्देश का मुंगेली जिले में पालन होना शुरू हो गया है. जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह जिले भर में लंबित राजस्व मामलों के निराकरण के लिए मैराथन बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. गुरुवार को लोरमी पहुंचकर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कलेक्टर गौरव कुमा सिंह ने बैठक ली
सीएम के दौरे से पहले मुंगेली के पटवारियों को क्या नया टास्क मिला ? - राजस्व प्रकरणों के निराकरण निर्देश का मुंगेली जिले में पालन
सीएम भूपेश बघेल के दौरे का असर पूरे छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है. यहां सीएम बघेल के दौरे से पहले कलेक्टर एक्शन में है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने सभी पटवारियों को राजस्व विभाग के पेंडिंग केसों का निपटारा करने का आदेश दिया है.
सीएम के दौरे का दिख रहा असर: इन दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा के दौरे पर हैं, सीएम के दौरे के पहले प्रदेश के सभी कमिश्नर और कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का पता करके उसका तत्काल निराकरण करें. खासकर राजस्व के मामलों का निराकरण आवश्यक रूप से किए जाएं. मुख्यमंत्री के आगामी होने वाले दौरे को देखते हुए मुंगेली जिले के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव कुमार सिंह भी जिले के सभी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल करने के निर्देश दे रहे हैं.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की मीटिंग ली: इसी कड़ी में मुंगेली कलेक्टर लोरमी ब्लॉक के दौरे पर रहे. उन्होंने एसडीएम कार्यालय के मीटिंग हाल में एसडीएम तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की समीक्षा बैठक ली. साथ ही राजस्व सम्बंधित समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए पटवारी आरआई और तहसीलदार को निर्देशित किया.
लगातार दौरा कर रहे कलेक्टर: कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि हफ्ते में हर गुरुवार को वे लोरमी ब्लॉक का दौरा करेंगे जहां वे ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे.कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि जो नियमित समीक्षा बैठक होती है उसमें राजस्व से जुड़े प्रकरण को निपटाने पर बल दिया जाता है.