छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने कहा- अब कलेक्टर्स भी बोलने लगे हैं छत्तीसगढ़ी, काजू-किशमिश की जगह लोग परोस रहे हैं ठेठरी-खुरमी

एक कार्यक्रम में महिला कांग्रेस ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा पहनाया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया.

सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 29, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 10:25 AM IST

मुंगेली. महिला कांग्रेस ने एक कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा पहनाया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया. इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मायारानी सिंह के नेतृत्व में सीएम को छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे गए, जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया.

cm bhupesh baghel says on collectors in chhattisgarh

इस दौरान सीएम ने पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, अर्जुन तिवारी और बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी को ठेठरी-खुरमी खिलाई.

छत्तीसगढ़ी भाषा पर काम कर रहे हैं विशेषज्ञ

सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तो बहुत सारे कलेक्टर भी छत्तीसगढ़ी में भाषण देना शुरू कर दिए हैं. अब जब भी मंत्री और विधायक आते हैं ,तो काजू-किशमिश की जगह ठेठरी-खुरमी रखी जाती है. हमने तीज-त्योहार मनाना शुरू कर दिया है. उसी तरह छत्तीसगढ़ी भाषा पर भी विशेषज्ञ काम कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details