छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गुल्लक के 2267 रुपये "मुख्यमंत्री सहायता कोष में इन बच्चों ने किया दान''

By

Published : Apr 22, 2020, 4:00 PM IST

लोरमी में दोनों बच्चों ने "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में गुल्लक में जमा किए 2267 रुपये दान किया हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जताई है.

Children donated
बच्चों ने दिया दान

रायपुर:लॉकडाउन की वजह से हो रहे परेशनियों को दूर करने का प्रयास हर कोई कर रहा है. बड़े से लेकर छोटे वर्ग के लोग इस समस्या से निपटने के लिए सहायता राशि दे रहें है. वहीं इस परेशानी को दूर करने के लिए बच्चे भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

मुंगेली जिले के लोरमी के तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का भाई हर्ष ने अपने गुल्लक में जमा किए रुपये से 2267 रुपये 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' पर दान दिया है. इसको देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताई है.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने एक दो रूपये के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपये "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किए.' मुख्यमंत्री ने बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया.

पढ़ें-बीजापुर: बच्ची की मौत पर सीएम बघेल ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details