रायपुर:लॉकडाउन की वजह से हो रहे परेशनियों को दूर करने का प्रयास हर कोई कर रहा है. बड़े से लेकर छोटे वर्ग के लोग इस समस्या से निपटने के लिए सहायता राशि दे रहें है. वहीं इस परेशानी को दूर करने के लिए बच्चे भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
मुंगेली जिले के लोरमी के तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का भाई हर्ष ने अपने गुल्लक में जमा किए रुपये से 2267 रुपये 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' पर दान दिया है. इसको देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताई है.