मुंगेली: जिले में एक महिला ठग ने ठगी की घटना को अंजाम देकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पूरी वारदात लोरमी इलाके की है.जहां की 8 महिलाओं ने लोरमी थाना पहुंचकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें बर्तन और गहनों को साफ करने के नाम पर एक महिला ने आकर बेवकूफ बनाया है. गहने ठगकर फरार हो गई. ठग गिरोह की महिला पहले तो बर्तन साफ करने के नाम पर बर्तन लेकर जाती फिर उन्हे चमकाकर साफ करके बर्तन वापिस कर देती. इसके अलावा महिला ठग उन्हें गिफ्ट में टिफिन,हॉटपाट और प्लास्टिक के सामान देती. जब उसने पीड़ितों का विश्वास जीत लिया तब जाकर उसने उनसे गहने की सफाई करने की बात कहकर गहने मांगे. फिर जब महिलाओं ने उसे गहने दे दिए. उसके बाद वह कीमती गहने और बर्तन लेकर फरार हो गई. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है.
देर से हुआ ठगी का अहसास