मुंगेली: मुंगेली जेल ब्रेक से एक कैदी फरार हो गया है. जिसको लेकर जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा (Jail Superintendent SS Tigga) ने आज मुंगेली उपजेल पहुंचकर जेल के सुरक्षा के संबंध में जायजा लिया. इस दौरान उन्होनें जेल परिसर के अंदर और बाहर सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात प्रहरी मंगत नेताम पर लापरवाही बरतने पर निलंबन का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें:मुंगेली जेल से कैदी फरार मामले में सिटी कोतवाली में केस दर्ज
जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा ने कहा कि मुंगेली जेल में जो घटना घटी है उसकी जांच के लिए वो आये हैं. आगे भी इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसको लेकर भी व्यवस्था देखी जा रही है.
ये है पूरा मामला
बीते शुक्रवार को मुंगेली उपजेल से अनाचार के मामले का विचाराधीन कैदी राजेश उइके फरार हो गया था. कैदी राजेश उइके लोरमी के निवासखार गांव का रहनें वाला है. 4 महीनें पहले ही वो जेल पहुंचा था. जेल प्रबंधक ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद जेल ब्रेक के फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस कर रही है.
3 साल में दूसरी घटना
2019 में हुई एक ऐसी ही एक घटना में चार बंदी जेल से भाग निकले थे. हालांकि उस वक्त तीन बंदी तो पकड़ लिए गए थे, लेकिन चौथा आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 2019 में हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद भी जेल विभाग ने सुध नहीं ली है.