मुंगेली: जिले के लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
डेढ़ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज
लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
दूसरी फुटेज नहीं हुई है जारी
संदिग्ध युवक के साथ दो अन्य लोग भी उसके साथ बैठे हुए हैं. हालांकि दूसरे फुटेज को पुलिस ने अभी जारी नहीं किया है. मामले में लोरमी टीआई कविता ध्रुव आमजनों से संदिग्ध युवक को पहचानकर उसके बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.
डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार आरोपी
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को लोरमी के बैगाकापा में रहने वाले भानू साहू अपने बुजुर्ग पिता खेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के कुछ पैसे लेने आये थे. बैंक से पैसे लेकर घर वापस जाते वक्त लक्षनपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक करके पहले रास्ता रोका. फिर चाकू से हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.