छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

CCTV फुटेज

By

Published : Apr 8, 2019, 11:56 PM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

CCTV फुटेज
फुटेज में संदेही युवक नीले चेक रंग की शर्ट पहने हुए मुंह के आधे हिस्से में गमछा लपेटकर मुंह छिपाए हुआ है. वहीं युवक ने काला चश्मा भी पहन रखा है. पुलिस द्वारा जारी फुटेज जिले के बैंक ऑफ इंडिया के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है.

दूसरी फुटेज नहीं हुई है जारी
संदिग्ध युवक के साथ दो अन्य लोग भी उसके साथ बैठे हुए हैं. हालांकि दूसरे फुटेज को पुलिस ने अभी जारी नहीं किया है. मामले में लोरमी टीआई कविता ध्रुव आमजनों से संदिग्ध युवक को पहचानकर उसके बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार आरोपी
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को लोरमी के बैगाकापा में रहने वाले भानू साहू अपने बुजुर्ग पिता खेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के कुछ पैसे लेने आये थे. बैंक से पैसे लेकर घर वापस जाते वक्त लक्षनपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक करके पहले रास्ता रोका. फिर चाकू से हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details