छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कजाकिस्तान से मुंगेली पहुंची मेडिकल स्टूडेंट, घर में पति के साथ रह रही थी छिपकर - लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत

मेडिकल की पढ़ाई करने मुंगेली के लोरमी की महिला कजाकिस्तान गई हुई थी, जो फ्लाइट से रविवार को रायपुर पहुंची. इस दौरान प्रशासन को चकमा देकर महिला लोरमी स्थित अपने घर पहुंचकर छिपी हुई थी. बाद में लोरमी एसडीएम और पुलिस की टीम ने पेड आइसोलेशन में उसे बिलासपुर भेज दिया है. साथ ही महिला, उसके पति और ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने की बात भी कही है.

Medical student arrived in Mungeli from Kazakhstan
कजाकिस्तान से पहुंची मेडिकल स्टूडेंट

By

Published : Jun 15, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:57 PM IST

मुंगेली: जिले के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासन को जानकारी मिली कि एक महिला विदेश से आकर अपने घर में छिपी हुई है. कजाकिस्तान से आई प्रवासी महिला के संबंध में जानकारी लगते ही लोरमी एसडीएम और पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, लोरमी तहसील कार्यालय के सामने ही महिला अपने पति के साथ एक घर में छिपी हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने महिला और उसके पति को पेड आइसोलेशन के लिए बिलासपुर भेज दिया है.

कजाकिस्तान से मुंगेली पहुंची मेडिकल स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक महिला कजाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई थी, जो 12 जून को दिल्ली पहुंची. यहां से रविवार को महिला रायपुर होते हुए लोरमी आई. महिला को रायपुर से मुंगेली लाने के लिए उसका पति और एक ड्राइवर गया था.

एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात

लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर तीनों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रशासन सख्त, बिना मास्क निकलने वालों पर जुर्माना

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लापरवाह लोगों पर सख्ती बरत रहा है. बता दें कि छ्त्तीसगढ़ में दूसरे राज्य या विदेश से आकर अपनी जानकारी छिपाने और नियमों के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1600 के पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में अब तक कोरोना के एक हजार 600 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है.

रायपुर AIIMS में लकवाग्रस्त मरीज की मौत, कोरोना पॉजिटिव था शख्स

बता दें कि रायपुर AIIMS में महासमुंद के रहने वाले लकवाग्रस्त मरीज की मौत हो गई है. 4 जून को उसे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान उसकी आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मरीज को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details