छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने को लेकर व्यापारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली के लोरमी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के व्यापारियों और सर्वदलीय मंच ने पूरे लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा.

bussinessman submitted memorandum to sdm
लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने को लेकर व्यापारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 7:25 PM IST

मुंगेली:जिले के लोरमी क्षेत्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसे देखते हुए नगर के व्यापारियों और सर्वदलीय मंच के लोगों ने SDM से मुलाकात कर पूरे लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने की मांग रखी है. व्यापारियों का कहना है कि कलेक्टर ने 17 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक का जो लॉकडाउन का आदेश निकाला है, वह सिर्फ नगरीय क्षेत्रों के लिए है.

लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने को लेकर व्यापारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ऐसे में नगर की सीमा से लगे गांवों में दुकानें खुली रहती हैं. लिहाजा शहरों की भीड़ इन गांवों में पहुंच जाती है. जिससे इन गांवों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसे में पूरे ब्लॉक में एक हफ्ते का लॉकडाउन किए जाने की मांग व्यापारियों ने की है. जिस पर लोरमी एसडीएम ने आलाधिकारियों से बात कर उचित फैसला करने की बात कही है. गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर ने आगामी 17 से 23 सितंबर तक के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन का आदेश दिया है.

पढ़ें- कवर्धा: बढ़ रहे कोरोना के मरीज, संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देश

ट्रेडर्स कारोबारी प्रकाश वैष्णव का कहना है कि लोरमी ब्लॉक में भी लॉकडाउन लागू किया जाए, जिससे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन टूट सके. भाजपा मंडल महामंत्री विश्वास दुबे ने कहा कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन किया जाए, तब इसका पूरा फायदा मिल पाएगा. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी जतिन सलूजा ने पूरे इलाके में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details