मुंगेली:जिले के लोरमी क्षेत्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसे देखते हुए नगर के व्यापारियों और सर्वदलीय मंच के लोगों ने SDM से मुलाकात कर पूरे लोरमी ब्लॉक में लॉकडाउन करने की मांग रखी है. व्यापारियों का कहना है कि कलेक्टर ने 17 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक का जो लॉकडाउन का आदेश निकाला है, वह सिर्फ नगरीय क्षेत्रों के लिए है.
ऐसे में नगर की सीमा से लगे गांवों में दुकानें खुली रहती हैं. लिहाजा शहरों की भीड़ इन गांवों में पहुंच जाती है. जिससे इन गांवों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसे में पूरे ब्लॉक में एक हफ्ते का लॉकडाउन किए जाने की मांग व्यापारियों ने की है. जिस पर लोरमी एसडीएम ने आलाधिकारियों से बात कर उचित फैसला करने की बात कही है. गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर ने आगामी 17 से 23 सितंबर तक के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन का आदेश दिया है.