मुंगेली: लोरमी इलाके में हुई भारी बारिश से मनियारी नदी पर बना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के टूटने से इस मार्ग से होकर आने-जाने वालों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं.
तेज बारिश में ढहा मनियारी नदी पर बना पुल लोरमी विकासखंड के अंतिम गांव रबेली के मनियारी नदी पर बना छोटा पुल कई गांव के हजारों लोगों के लिए आवागमन का जरिया था. पिछले दिनों तेज बारिश और भारी बाढ़ से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के ऊपर के स्लैब नदी के तेज बहाव में बह गए और कुछ टूट गए. पुल के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और ठेकेदार पर स्तरहीन निर्माण का आरोप लगाया है.
रायपुर: खांडा बांध टूटने के केस में कार्रवाई, इंजीनियर और SDO सस्पेंड
पुल टूटने से आवाजाही प्रभावित
बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली और पंडरिया जाने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग इसी पुल से होकर जाते थे. लेकिन पुल टूटने से अब लोगों के आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया है. इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही है. साथ ही लोगों को अब 20 से 25 किलोमीटर घूमकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.
2005 में हुआ था पुल का निर्माण
आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस पुल का निर्माण साल 2005 में आरईएस विभाग ने कराया था. अभी भारी बाढ़ और तेज बहाव के कारण पुल का स्लैब बह गया है. जिसका विभाग की ओर से एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाएगा.