मुंगेली:फेसबुक पर युवती को एक अंजान शख्स से पहले दोस्ती और फिर उससे प्यार करना महंगा पड़ गया. प्यार में युवती ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी को अपनी निजी पल की तस्वीरें भेजी थी, जिसे उसके प्रेमी ने वायरल कर दिया. बताते हैं, दोनों में किसी बात को लेकर पहले लड़ाई हुई, इसके बाद आरोपी प्रेमी अजय ने युवकी की तस्वीरें वायरल कर दी.
युवती को महंगा पड़ा फेसबुक पर अनजान शख्स से दोस्ती और प्यार - मुंगेली में फेसबुक क्राइम
फेसबुक पर एक युवती को अनजान शख्स से पहले दोस्ती और फिर प्यार करना महंगा पड़ गया. प्यार में युवती ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी को अपनी निजी पल की तस्वीरें भेजी थी, जिसे उसके प्रेमी ने वायरल कर दिया.
![युवती को महंगा पड़ा फेसबुक पर अनजान शख्स से दोस्ती और प्यार mungeli facebook crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6456295-thumbnail-3x2-j.jpg)
तस्वीरें वायरल होने के बाद युवती ने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक अजय उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लोरमी लाया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
युवती और अजय के बीच 2019 में अक्टूबर-नवंबर के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. इस दौरान दोनों मैसेज के साथ-साथ वीडियो कॉल पर भी बात करने लगे. दोनों में बात इतनी आगे बढ़ गई कि आरोपी युवक के कहने पर लड़की अपनी निजी पलों की तस्वीरें उसे भेजने लगी. इस दौरान युवती युवक से आपत्तिजनक हालत में भी वीडियो कॉल करती थी, जिसे आरोपी ने रिकॉर्ड कर रख लिया था. इस बीच दिसंबर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने लगी, जिसके बाद आरोपी ने लड़की की फोटो और वीडियो वायरल कर दिया.