मुंगेली:भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में सरकार को वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
धान खरीद केंद्र में बीजेपी का प्रदर्शन बीजेपी ने सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की मांग की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने धान खरीदी केंद्रों में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लंबे समय से चल रहा विवाद
बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि लंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार के बीच धान के समर्थन मूल्य को लेकर विवाद चल रहा है.
88 धान खरीद केंद्र में प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 89 खरीदी केंद्रों में से 88 खरीदी केंद्रों में विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन लोरमी के खुड़िया में खोले गए धान खरीदी केंद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन नहीं किया. गौरतलब है कि लोरमी के खुड़िया में लंबे समय से धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग की जा रही थी.
किसानों ने दिया बीजेपी का साथ
धान खरीद केंद्र नहीं खुलने से आसपास बसे लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को अपना धान 40 से 50 किलोमीटर दूर डोंगरिया खरीदी केंद्र में बेचना पड़ता था. ऐसे में लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पूरा करते हुए खुड़िया में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति दी.
पढ़ें- EXCLUSIVE: 'केंद्र की किसान सम्मान निधि के तर्ज पर प्रदेश में दी जा सकती है बोनस की राशि'
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
बीजेपी के नेताओं ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों को बताया कि 'किस तरह सरकार ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने का वादा कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर किया था. अब सरकार बनने पर कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है'.