छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजय चंद्राकर के बयान से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने काटी कन्नी - कांग्रेस पर सवाल

पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने माता कौशल्या जन्म स्थान को लेकर बयान दिया था. BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उनके बयान से पल्ला झाड़ा लिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं.

BJP state president Vishnudev Sai
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

By

Published : Dec 19, 2020, 10:55 PM IST

मुंगेली:चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर और उनके जन्मस्थली को लेकर प्रदेश की सियासत गरम है. राम वन गमन पथ को लेकर हुए आयोजन के बाद पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने माता कौशल्या के जन्मस्थान को लेकर बयान दिया है. लेकिन पार्टी उनके पक्ष में नजर नहीं आ रही है. अजय चंद्राकर के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव

अजय चंद्राकर के बयान से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कौशल्या माता का मंदिर तो है लेकिन किसकी बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. जानकारी जुटाने के बाद ही मामले में कुछ कहे जाने की बात बीजेपी अध्यक्ष की ओर से कही गई है.

पढ़ें:चंदखुरी माता कौशल्या की नगरी, अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं: डहरिया

बता दें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राम वन गमन पथ को लेकर योजना चला रही है. जिसमें इन जगहों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का काम प्रदेश सरकार करेगी. लेकिन बीजेपी कांग्रेस पर सवाल उठा रही है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कौशल्या माता के जन्म से जुड़े तथ्य लेकर सरकार से साक्ष्य तक मांग डाला है.

क्या कहा है अजय चंद्राकर ने ?

छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. चंदखुरी में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर भी है. इस स्थान को मां कौशल्या का जन्मस्थान भी कहा जाता है. पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा है कि चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, उनका जन्मस्थान नहीं. अजय ने कहा कि मां कौशल्या का जन्मस्थान कोसला में है. पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा है कि चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, उनका जन्मस्थान नहीं. अजय ने कहा कि मां कौशल्या का जन्मस्थान कोसला में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details