छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोरमी : बीजेपी की समीक्षा बैठक में फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, नेताओं को बताया हार की वजह

लोरमी : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सीटों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. लोरमी विधानसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निश्चल गुप्ता को प्रभारी बनाकर भेजा गया.

bjp meeting

By

Published : Feb 4, 2019, 8:00 PM IST

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों और बीजेपी सरकार के मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने हार के लिए सीधे तौर पर पार्टी पदाधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर बैठक में अपनी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी की समीक्षा बैठक का वीडियो

बीजेपी नेता बचते रहे सवालो से
हालांकि इस बैठक के बाद जब बीजेपी के अंदर मची अंतर्कलह को लेकर पूर्व विधायक तोखन साहू और बीजेपी जिला अध्यक्ष कोमलगिरी गोस्वामी से सवाल पूछे गए तो दोनों सवालों से बचते नजर आए. बैठक में पूर्व विधायक तोखन साहू के अलावा बीजेपी के जिला अध्यक्ष कोमल गिरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सलूजा, विनय साहू, रवि शर्मा, विश्वास दुबे समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
शिकायतों पर नहीं हुआ निराकरण
बता दें कि लोरमी में बीजेपी को मिली हार की एक प्रमुख वजह पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी को भी माना जा रहा है. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नाम न बताने की शर्त पर यहां तक कहा कि, 'कुछ ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारियों के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें मिल रही थीं. इनके भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भी पार्टी के विधायक और मंत्री के समक्ष कोई सुनवाई नहीं होती थी. ऐसे में ग्रामीणों की समस्या से जुड़े ज्यादातर मामलों में कार्यकर्ता असहाय नजर आते थे. इसके चलते आम आदमी के अलावा कार्यकर्ताओं में भी सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी थी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details