छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही का महासंग्राम: अरुण साव का बघेल सरकार पर निशाना, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

मरवाही उपचुनाव को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बार बिलासपुर से बीजेपी सांसद अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला किया है. बीजेपी सांसद ने बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

Bilaspur MP Arun Sao accuses Congress government of cheating
बीजेपी सांसद अरुण साव का बघेल सरकार पर निशाना

By

Published : Oct 9, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 6:23 AM IST

मुंगेली: मरवाही उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. मरवाही उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. इस कड़ी में बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला है. जिले के लोरमी से लगे पटैता वन ग्राम में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिलासपुर सांसद अरुण साव ने मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस ने राज्य के हर वर्ग के साथ दगा किया है. यही वजह है कि मरवाही की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए बैठी हुई है. उन्होंने बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

सांसद अरुण साव ने बघेल सरकार पर लगाया आरोप

जल्द होगा मरवाही के प्रत्याशी का चयन

वहीं अपनी पार्टी के तरफ से उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं होने पर सांसद साव ने कहा कि राज्य चुनाव समिति से 4 नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा गया है. जहां से जल्द ही निर्णय लेकर एक नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें:बीजेपी वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम का मरवाही दौरा, लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील

छत्तीसगढ़ में मरवाही उप चुनाव सभी दलों के लिए खास चुनाव बन चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. मरवाही विधानसभा एक मात्र ऐसी सीट है. जहां पर छठवीं बार उपचुनाव कराया जा रहा है. जिसमें जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया है. 3 नवंबर को मरवाही की जनता अपना विधायक चुनेगी. 10 नवंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

मरवाही उपचुनाव की घोषणा

  • 9 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी.
  • 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख.
  • 17 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटनी.
  • 19 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख.
  • 3 नवंबर को होगा मतदान.
  • 10 नवंबर को होगी मतगणना.
Last Updated : Oct 10, 2020, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details