छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर IG प्रदीप गुप्ता ने किया थानों का औचक निरीक्षण, पुलिस महकमे में मची खलबली - मुंगेली

आईजी प्रदीप गुप्ता के मुंगेली जिला निरीक्षण दौरान सभी थाने और चौकियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान IG ने शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

IG प्रदीप गुप्ता ने किया थानों का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 14, 2019, 1:25 PM IST

मुंगेली: बिलासपुर रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता ने लोरमी इलाके के थाने और चौकियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने लंबित मामलों के जल्द जांच कर उनके निपटारे के निर्देश दिए. अचानक आईजी के दौरे से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस के अधिकारी से लेकर सिपाही तक अपनी ड्यूटी में मुस्तैद नजर आए.

वीडियो

आईजी गुप्ता ने मुंगेली जिले के निरीक्षण दौरान सभी प्रकार के मामलों की पेंडेंसी के संबंध में जानकारी ली. साथ ही पेंडिंग मामलों के जल्द जांच कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इस दौरान आईजी ने प्रभारियों से महिला अपराध और बाल अपराध से जुड़े मामलों पर गंभीरता के साथ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

पुलिसकर्मियों से जानी समस्याएं
आईजी गुप्ता ने औचक निरीक्षण के दौरान न सिर्फ पुलिस विभाग के गतिविधियों की जानकारी ली, बल्कि विभाग के कर्मियों से उनकी समस्याएं भी सुनी. कहा कि इस तरह की जांच से न सिर्फ विभाग के कामकाज की मॉनिटरिंग होती है, बल्कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के समस्या को भी समझने का मौका मिलता है.

पढ़ें: नशा करने से रोकने पर ली थी बुजुर्ग व्यापारी की जान, एक गिरफ्तार

चोरी पर जताई नाराजगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईजी ने लोरमी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते चोरी और लूट जैसे अपराध पर अपनी नाराजगी जाहिर की. आईजी ने शहर के चौक-चौराहों पर हाल ही में लगे सीसीटीवी कैमरों के संबंध में पूछताछ कर कंट्रोल रूम का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details