मुंगेली: बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लोरमी पहुंचे. यहां पर उन्होंने लोरमी तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने लोरमी तहसील कार्यालय में लंबित राजस्व प्रकरणों की बढ़ी संख्या को देखकर नाराजगी भी जताई. कमिश्नर ने लोरमी तहसीलदार लीलाधर ध्रुव से लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने की बात कही है. इसमें देरी होने पर उन्होंने तहीसलदार को फटकार लगाई.
बिलासपुर कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने किया लोरमी तहसील कार्यालय का निरीक्षण,पेंडेंसी पर कही ये बात
एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग लोरमी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया.
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक कमिश्नर संजय अलंग को ग्राम झझपुरी में नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण और सारधा स्थित नवनिर्मित पानी टंकी का निरीक्षण करना था. लेकिन भारी बारिश के चलते ये दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राजस्व प्रशासन के तहत विभिन्न तहसील कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण का रोस्टर निर्धारित होता है. जिसमें वरिष्ठ राजस्व अधिकारी निरीक्षण कर सुझाव और सुधार के लिए कार्रवाई करते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को लोरमी तहसील का निरीक्षण करने वह पहुंचे थे. उन्होनें बताया कि ये प्रशासनिक राजस्व निरीक्षण था. जिसमें कार्यों की जानकारी ली जाती है. जहां अच्छा काम होता है. उसे अन्य दूसरे तहसीलों में भी लागू करते हैं और जहां कमियां पायी जाती है वहां सुधार करने के निर्देश दिए जाते हैं.
अधिवक्ता संघ ने रखी मांग
कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लोरमी अधिवक्ता संघ से मुलाकात भी की. इस दौरान लोरमी अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील कोर्ट के सम्बंध में कुछ आवश्यक सुझाव और न्यायालयीन मामलों की शिकायत की गई. साथ ही लम्बे समय से पदस्थ कर्मचारियों को हटाने की मांग अधिवक्ता संघ के द्वारा की गई. इन मांगों को पूरा करने का उन्होंने आश्वासन किया है. इस मामले में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि आज हमने संभाग कमिश्नर से मिलकर लोरमी तहसील में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत की है.