मुंगेली :बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने CAA का समर्थन करते हुए बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'NRC और CAA पर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसे दूर करने के लिए वो प्रेस वार्ता ले रहे हैं.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि, 'ये कानून दूसरे देशों से पीड़ित होकर भारत में आए और सालों से यहां रह रहे लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है, न की किसी की नागरिकता छीनने वाला है. उन्होंने संविधान के आर्टिकल 14 की व्याख्या कर बताया कि कानून संविधान सम्मत है. अगर सरकार के पास उचित वर्गीकरण का कारण है तो वो समुदाय विशेष को रिलीफ दे सकती है और वो वर्गीकरण इस्लामिक देशों में धार्मिक उत्पीड़न का होना है.