छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'CAA नागरिकता देने वाला कानून है छीनने वाला नहीं' - NRC और CAA का समर्थन

मुंगेली में बीजेपी ऑफिस में बेलतरा विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और NRC, CAA पर अपनी राय रखी.

Beltra MLA Supporting NRC and CAA  in mungeli
NRC और CAA का समर्थन करते बेलतरा विधायक

By

Published : Jan 8, 2020, 5:55 PM IST

मुंगेली :बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने CAA का समर्थन करते हुए बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'NRC और CAA पर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसे दूर करने के लिए वो प्रेस वार्ता ले रहे हैं.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि, 'ये कानून दूसरे देशों से पीड़ित होकर भारत में आए और सालों से यहां रह रहे लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है, न की किसी की नागरिकता छीनने वाला है. उन्होंने संविधान के आर्टिकल 14 की व्याख्या कर बताया कि कानून संविधान सम्मत है. अगर सरकार के पास उचित वर्गीकरण का कारण है तो वो समुदाय विशेष को रिलीफ दे सकती है और वो वर्गीकरण इस्लामिक देशों में धार्मिक उत्पीड़न का होना है.

उन्होंने कहा कि, 'इस कानून से किसी भी भारतीय चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान, किसी के भी अधिकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा'. इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों का जवाब भी दिया.

पढ़ें- CAA देश को जोड़ने वाला कानून है, देश को तोड़ने वाला नहीं- डॉ रमन सिंह

विधायक ने कहा कि, 'गरिकता देने के लिए कानून पहले से ही था और कई लोगों ने उस कानून के तहत भारत की नागरिकता ली भी है. नागरिकता संशोधन कानून में 11 साल भारत में रहने की बाध्यता की अवधि को घटाकर 5 साल किया गया है. कुछ कागजात संबंधी प्रावधानों में ढील दी है, जिससे सालों से भारत में रह रहे लोगों को नागरिकता मिल सके'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details