छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: गार्ड की मुस्तेदी से पकड़ा गया आरोपी, ऐसे देता था फ्रॉड को अंजाम - गार्ड की मुस्तेदी

लोरमी के एटीएम में तैनात एक चौकीदार अजीतकुमार कुर्रे के साहस की जमकर चर्चा हो रही है. उसकी सक्रियता से न सिर्फ एक बड़े फ्रॉड गिरोह के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है बल्कि इस मामले में पुलिस को बड़ा सुराग भी हाथ लगा है.

एटीएम का चौकीदार

By

Published : May 30, 2019, 11:20 PM IST

मुंगेली: जिले में लोरमी के एटीएम में तैनात एक चौकीदार अजीतकुमार कुर्रे के साहस की जमकर चर्चा हो रही है. उसकी सक्रियता से न सिर्फ एक बड़े फ्रॉड गिरोह के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है बल्कि इस मामले में पुलिस को बड़ा सुराग भी हाथ लगा है. पुलिस ने मामले में दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पूरा मामला लोरमी थाने क्षेत्र के राम्हेपुर इलाके का है, जहां पर मदद करने के नाम पर उनका पिन कोड हासिल कर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने चौकिदार की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम गुप्ता बताया जा रहा है, जो उत्तरप्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. शुभम अपने साथी छोटू यादव के साथ मिलकर एटीएम में आने वाले लोगों से फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था.

गार्ड की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार
लगातार लंबे समय तक एटीएम के अंदर घुसकर इस तरह की हरकतें करते देख एटीएम गार्ड अजीत को इन दोनों पर संदेह हुआ, जिसके बाद पूछताछ करने पर शुभम वहां से भाग निकला. अजीत ने लगभग 300 मीटर दूर तक उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा. अजीत ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है. आरोपी जिस बाइक से फरार हुआ है वो भी चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे देते हैं घटना को अंजाम
इस गिरोह के सदस्य अक्सर एटीएम और उसके आस-पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए वहां आने वाले ग्राहकों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और उनकी मदद करने के नाम पर पहले उनसे उनका एटीएम लेकर मशीन पर स्वाइप करते हैं और पिन कोड डालने को कहते हैं. पिनकोड डालते ही वे नंबर हासिल कर लेते हैं और ऑनलाइन खरीदी के माध्यम से ग्राहकों के अकाउंट से पैसा गायब कर देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह एक बड़े गिरोह का सदस्य है, जो कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूमकर लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details