मुंगेली:सहायक शिक्षक, शिक्षक और लेक्चरर के 12,489 पदों के लिए व्यावसायिक शिक्षा मंडल के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए. सुबह की पाली में 12 परीक्षा केंद्रों में रजिस्टर्ड 3,324 परीक्षार्थियों में से 2720 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. इसी तरह शाम की दूसरी पाली में लगभग 4000 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है. परीक्षा देने वाले सभी युवक और युवतियां काफी खुश दिखे.
11 और 12 जून को भी है पेपर:ऐसे ही कल 11 जून को दो पालियों में और 12 जून को एक पाली में लेक्चरर के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. जिसमें भी हजारों की संख्या में युवा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
मुंगेली में सहायक शिक्षक और शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म, 7 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम - exam in mungeli
व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शनिवार को शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया. जिसमें मुंगेली जिले में सात हजार युवाओं ने परीक्षा दी.
स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में होगी वृद्धि:प्रदेश के हजारों स्कूलों में शिक्षकों के अभाव में शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा था. प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए लेक्चरर, शिक्षक और सहायक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वैकेंसी निकाली थी. जिसके तहत 12489 पदों पर आवेदन मंगाए गए थे. इसी के तहत परीक्षाएं ली गई है. जिसमें प्रदेश के लाखों युवा और युवतियों ने परीक्षाएं दी. शिक्षा के क्षेत्र में लंबे अरसे के बाद इतनी बड़ी वैकेंसी निकली. जिसके तहत युवाओं ने परीक्षाएं दी है.