छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में खराब सड़कों को लेकर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, पीडब्ल्यूडी मंत्री की पुतला जलाने की कोशिश - PWD minister

मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में खराब सड़कों (bad road) को लेकर भाजपाइयों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन (strong demonstration) किया. लोरमी-मुंगेली मार्ग पर रैली (rally) निकाली. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Display) की. पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन करना चाहा.

BJP's strong demonstration on bad roads in Mungeli, trying to burn the effigy of PWD minister
मुंगेली में खराब सड़कों को लेकर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, पीडब्ल्यूडी मंत्री की पुतला जलाने की कोशिश

By

Published : Sep 19, 2021, 6:16 PM IST

मुंगेलीः जिले के लोरमी इलाके में खराब सड़कों को लेकर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. इस दौरान लोरमी-मुंगेली मार्ग पर भाजपाइयों (BJP worker) ने रैली निकालते हुए अपना विरोध जताया.

खराब सड़कों को लेकर जिले के लोरमी इलाके में भाजपाइयों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. यहां कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन करना चाहा लेकिन पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ (against the state government) काफी देर तक प्रदर्शन किया.

मुंगेली में खराब सड़कों को लेकर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन


जर्जर हो चुकी हैं सड़कें
लोरमी से बिलासपुर, मुंगेली और कवर्धा की ओर जाने वाली तीनों सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. सड़कों पर हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा लोरमी-मुंगेली मार्ग की स्थिति खराब है. करोड़ों रुपये खर्च कर कुछ वर्ष पूर्व ही इस मार्ग को बनाया गया था लेकिन आज यह सड़क बरसात में चलने लायक नहीं है. हर रोज सड़क दुर्घटनाएं (road accidents) हो रही हैं. इसके विरोध में भाजपाइयों ने जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) का पुतला लेकर लोरमी-मुंगेली मार्ग पहुंच गए और काफी देर तक नारेबाजी की.


कागजों में सड़क मरम्मत

लोरमी में सड़कों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये हर वर्ष कागजों में खर्च दिखा दिए जाते हैं. अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से मरम्मत के पैसों में बंदरबाट कर दिया जाता है. ऐसे में सड़कें जस की तस गड्ढों में तब्दील नजर आ रही हैं.

आरपार की मूड में हैं बीजेपी कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ में भले ही अभी विधानसभा चुनाव को डेढ़ वर्ष बचे हैं लेकिन भाजपा अब जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से सड़क की आरपार लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रही है. यही वजह है कि कुछ दिन पहले खाद को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करने के बाद अब भाजपा सड़कों की दशा को लेकर जगह-जगह आंदोलन कर रही है. लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में तीनों मंडल के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात रही.
प्रेम विवाह के बाद रोज होता था विवाद, ससुराल में ससुर ने हथौड़े से कर दी दामाद की हत्या

हर बरसात में बह जाता है पुल
पीडब्ल्यूडी के लोरमी उप संभाग में सड़कों की स्थिति को देख कर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर भ्रष्ट अधिकारियों का किस तरह बोलबाला है. लोरमी को वनांचल से जोड़ने वाला एकमात्र पुल है जो कि कारी डोंगरी पुल के नाम से जाना जाता है. उस पुल का एक हिस्सा अमूमन हर बरसात में बह जाता है. मनियारी नदी स्थित इस पुल की मरम्मत के नाम पर लगभग हर वर्ष लाखों रुपयों के काम कराए जाते हैं लेकिन नतीजा सिफर निकलता है. पुल के बहने से हर वर्ष महीनों यातायात प्रभावित रहता है. वहीं पुल निर्माण में लगे इंजीनियर से लेकर टाइम कीपर तक के उपर कभी कोई कार्रवाई बहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details