छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसी अधिकारी ने गलती की तो बस्तर और सरगुजा भेजा जाएगा: अमरजीत भगत - Big statement of Amarjeet Bhagat

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान आया है. भगत ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कहा है कि, 'गलती करने पर सस्पेंड किया जा सकता है. बस्तर और सरगुजा तबादला भी किया जा सकता है.

अधिकारी ने गलती की तो बस्तर और सरगुजा भेजा जाएगा: अमरजीत भगत

By

Published : Oct 15, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 6:36 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ सरकार पर ताबड़तोड़ तबादलों की वजह से विपक्ष ने कई आरोप लगाए थे. ट्रांसफर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान आया है. भगत ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कहा है कि, 'गलती करने पर सस्पेंड किया जा सकता है. बस्तर और सरगुजा तबादला भी किया जा सकता है. बस्तर से लौटने वाले अधिकारी-कर्मचारी निश्चिंत न रहें.' अमरजीत भगत अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

किसी अधिकारी ने गलती की तो बस्तर और सरगुजा भेजा जाएगा: अमरजीत भगत

मंत्री अमरजीत भगत ने सरकारी कर्मचारियों के लंबे समय से एक ही जगह पर जमे रहने के सवाल पर कहा कि, 'सरकारी नौकरी में ट्रांसफर, पोस्टिंग, सस्पेंशन, प्रमोशन सब लगा रहता है. समय और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेकर कार्रवाई करनी पड़ती है. ऐसा नहीं है कि कोई एक बार बस्तर से आ गया तो फिर वह दोबारा नहीं जाएगा. अगर गलती करेगा तो सस्पेंड भी हो सकता है. बस्तर भी भेजा जा सकता है और सरगुजा भी भेजा जा सकता है. वहां से प्रमोशन भी किया जा सकता है.'

विपक्ष को न मिल जाए मुद्दा
अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में प्रदेश के एक जिम्मेदार मंत्री के द्वारा बतौर सजा अधिकारियों को बस्तर और सरगुजा भेजे जाने की बात कहना कहीं ना कहीं एक नई बहस को जन्म दे सकती है.

पढ़ेंः-निकाय एक्ट में बदलाव पर होगा फैसला :रविंद्र चौबे

योजनाओं की समीक्षा की
प्रदेश के खादय , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण, मंत्री अमरजीत सिंह भगत जिला स्तर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही योजनाओं की समीक्षा की.

Last Updated : Oct 15, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details