मुंगेली:अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन हर तरफ सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है.
अयोध्या मामला: मुंगेलीवासियों ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - Mungeli
अयोध्या भूमि विवाद के फैसले को लेकर सभी समुदाय के लोगों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. साथ ही इलाके में अमन-चैन बनाये रखने की बात कही है. वहीं पुलिस ने भी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात किए गए हैं.
भाईचारे के साथ सभी ने की कोर्ट के फैसले का स्वागत
इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र मुंगेली, लोरमी, पथरिया और सरगांव में धारा 144 लागू है. वहीं सभी जगहों पर सभी समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक रखी गई. सभी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
इस दौरान सभी सुमदाय के लोगों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इलाके में अमन- चैन बनाये रखने की बात कही. बैठक में लोरमी SDM रुचि शर्मा और SDOP कादिर खान समेत भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.