मुंगेली:छत्तीसगढ़ में बदरा जमकर बरसने लगे हैं. बारिश के बाद ही हर ओर हरियाली छा गई है. मुंगेली के अधिकांश बांध लबालब हो गए हैं. ऐसे में ये नजारा लोगों को लुभा रहा है. मुंगेली का राजीव गांधी जलाशय पूरी तरह से भर गया है. डैम के गेट खोल दिए गए है. इसे देखने के लिए पर्यटक भी बांध के पास पहुंचने लगे है.
गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने पीएम को लिखा पत्र
लोरमी में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी बांधो में पानी भरने लगा है. राजीव गांधी डैम अब तक 100 फीसदी भर चुका है. डैम के वेस्ट वेयर से पानी का 1.8 इंच बहाव भी शुरू हो गया है. डैम के पानी को वेस्ट वेयर के जरिए मनियारी नदी में प्रवाहित किया जा रहा है, जिसकी वजह से बीते कुछ दिन के भीतर मनियारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. जिला कलेक्टर पीएस एल्मा के मुताबिक डैम में पहले से ही पर्याप्त पानी होने की वजह से नदी में पानी धीरे-धीरे प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे की नदी के आसपास बसे लोगों को नुकसान न हो.
पर्यटकों की लग रही भीड़
लोरमी के खुड़िया में स्थित राजीव गांधी जलाशय के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव शुरू होते ही उसे देखने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वेस्ट वेयर के पास पानी के तेज बहाव और ऊंचाई से नीचे चट्टान पर पानी के गिरने से यहां का नजारा अद्भुत हो गया है. इसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग डैम के पास आने लगे हैं.