मुंगेली: रविवार की रात से छत्तीसगढ़ की सियासत में नई सरगर्मी शुरु हो गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को उनकी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है (Lormi Nagar Panchayat President Ankita Ravi Shukla). अब इस मामले में दूसरी बड़ी खबर ये है कि उन्ही की पार्टी से चुनकर आने वाली लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला और उनके पति रवि शुक्ला समेत 2 अन्य लोगों को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है (Ankita Ravi Shukla expelles from JCCJ).
भूमिका पर उठ रहे थे सवाल: अंकिता रवि शुक्ला वर्तमान में लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं (Dharamjit Singh). वो धर्मजीत सिंह के समर्थक के तौर पर जानी जाती हैं. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही थी. रविवार की देर रात उनके निष्कासन का आदेश जारी कर दिया गया.
लोरमी नगर पंचायत पर जेसीसीजे का कब्जा: 15 वार्डों वाले लोरमी नगर पंचायत में जेसीसीजे के वर्तमान में 4 पार्षद हैं. वहीं अध्यक्ष पद पर अभी जेसीसीजे का ही कब्जा है. ऐसे में प्रदेश की सियासत गर्माने के साथ साथ लोरमी नगर पंचायत के अंदर भी आने वाले समय में बड़ा उठापठक देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:जेसीसीजे की बड़ी कार्रवाई: धर्मजीत सिंह जोगी कांग्रेस से निष्कासित
ऐसा रहा है धर्मजीत का सियासी सफर : धर्मजीत सिंह लोरमी से चौथी बार के विधायक हैं. इसके पहले वो वर्ष 1998,2003,2008 में कांग्रेस की पार्टी से चुनकर आए थे. फिर वर्ष 2013 में कांग्रेस की टिकट पर प्रत्याशी बने धर्मजीत सिंह भाजपा से चुनाव हार गए थे. बाद में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व में 23 जून 2016 को गठित छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए. इस पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए धर्मजीत सिंह इसी पार्टी की टिकट से वर्ष 2018 में फिर से एक बार लोरमी विधानसभा से चुनकर विधायक बने.