छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: प्रशासनिक उदासीनता के कारण खुले आसमान के नीचे बारिश में रात गुजारने को मजबूर हैं ग्रामीण - मनियारी और आगर नदी

बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों को खुले आसमान के नीचे बारिश में राज गुजारनी पड़ रही है. वहीं अभी तक कोई भी जिम्मेदार इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

बारिश और बाढ से घर क्षतिग्रसत

By

Published : Sep 9, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 5:09 PM IST

मुंगेली : भारी बारिश मुंगेली जिले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. तेज बारिश ने नदी, नालों के तटीय इलाकों में जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. नदी में उफान के कारण किनारे पर बसे कई घर इसकी जद में आ गए हैं और कई गांवों पर खतरा मंडरा रहा है. इन सबके बीच जिम्मेदार इनकी सुध लेने अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे ग्रामीण

बारिश ने सबसे ज्यादा लोरमी इलाके को प्रभावित किया है. यहां की मनियारी और आगर नदी उफान पर है . नदी के करीब बसे दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है. उफनती नदी की चपेट में आने से 4 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है.

पढ़ें : तीन महीने के लिए टली यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, नए साल में शुरू होने की उम्मीद

लोगों का कहना है कि, प्रशासन की ओर से पटवारी और कोटवार को भेजकर मदद के नाम खानापूर्ति की गई है. घरों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावितों को सारी रात खुले आसमान के नीचे बारिश में गुजारना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details