मुंगेली : जिले में कोरोना के 2 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. फिलहाल तीनों मरीजों का रायपुर के एम्स में इलाज जारी है. लोरमी इलाके में कोरोना के दो मरीज पाए जाने के बाद अब प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.
जो 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वो लोरमी के कुदुरताल गांव में क्वॉरेंटाइन थे, लिहाजा एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आसपास के चारों ओर के 4 गांवों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिन गांवों को कंटेंनमेंट जोन में रखा गया है उनमें पथरताल, बंधवा, तेली मोहतरा और इंदलपुर-दयालपुर के नाम शामिल हैं.
बता दें कि बीते 3 दिनों के अंदर जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 19 मई को मुंगेली विकासखंड के रामपुर ग्राम में और 21 मई के रात लोरमी विकासखंड के ग्राम कुदुरताल में 2 मामले सामने आए हैं. रामपुर का पेशेंट आगरा से आया था , वहीं कुदुरताल का 1 मरीज लखनऊ और दूसरा मरीज पुणे से आया था.