मुंगेली :अचानकमार टाइगर रिजर्व एक जुलाई से बंद कर दिया गया है. मॉनसून के समय चार महीनों के लिए टाइगर रिजर्व अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब पर्यटक अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में जंगल सफारी का आनंद नहीं ले पाएंगे. एटीआर प्रबंधन ने यह निर्णय एनटीसीए के गाइडलाइन के मुताबिक लिया है.
क्यों बंद किए जाते हैं गेट: आपको बता दें कि मॉनसून का सीजन जानवरों का प्रजनन काल माना जाता है. इसी वजह से हर साल टाइगर रिजर्व में सफारी बंद कर दी जाती है ताकि वन्यजीवों के प्रजनन काल में किसी भी तरह का खलल ना पड़े. लिहाजा बारिश के मौसम में एक जुलाई से लेकर इकतीस अक्टूबर के बीच सफारी बंद कर दी जाती है. इसके बाद फिर से नवंबर में जंगल सफारी के गेट खोल दिए जाते हैं. एटीआर के अधिकारियों के मुताबिक इन चार महीनों में जहां कोर एरिया में सफारी बंद रहेगी, वहीं जंगल के बफर एरिया में सफारी जारी रहेगी. जिससे यहां घूमने आने वाले पर्यटक बफर एरिया के जंगल को करीब से देख सकेंगे.