मुंगेली/ बिलासपुर: गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही मुंगेली जिला के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है. जंगल मे हिरणों, बारहसिंघा, बाइसन, और अन्य जंगली जानवर के झुंड अब नजर आने लगे हैं. बारिश शुरू होते ही जंगली जानवरों का झुंड सुदूर जंगल में चले जाते है, जहां वो मेटिंग कर बच्चो को जन्म देते हैं. ठंडी के मौसम भर बच्चों को अच्छा चारा चरा कर बड़ा करते हैं.
पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहा वन विभाग: गर्मी का मौसम शुरू होते ही जानवरों का झुंड सुदूर जंगलों से पानी की तलाश में निकलता है. सभी पानी पीने नदियों के किनारे पहुंचने लगते हैं. जानवरों के नजर आते झुंड में शावक और मेमने भी होते हैं, जो झुंड की संख्या बढ़ा रहे है. इस नजारे के लिए पर्यटकों के दल एटीआर पहुंच रहे हैं. जानवरों को पानी पीते और नदी पार करते देखना अद्भुत होता है. जिसे देखते हुए वन विभाग भी पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहा है.
कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ के बाघ आते हैं एटीआर: अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की भरमार है. यहां अलग अलग प्रजाति के साथ ही हिरणों की कई प्रजातियां रहती हैं. इनका प्राकृतिक रहवास अचानकमार टाइगर रिजर्व होने के साथ ही बाघों के लिए यह स्वर्ग साबित होता है. यहां हिरणों की बहुतायत संख्या है. इसी कारण कान्हा नेशनल पार्क और बांधवगढ़ नेशनल पार्क के साथ पेंच नेशनल पार्क के बाघ शिकार के लिए यहां पहुंचते हैं.