छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल - mungeli crime news

मुंगेली के लालपुर में एक नाबालिग को शादी का झाांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. इस गंदी हरकत में आरोपी के पिता ने उसकी मदद की. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 6, 2021, 7:59 PM IST

मुंगेली: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक और उसके पिता को पुलिस ने (Accused arrested for raping minor girl) गिरफ्तार किया है. लोरमी इलाके के लालपुर थाना क्षेत्र में चार जुलाई को नाबालिग के परिजनों ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी से शादी का झांसा देकर रेप किया. उससे लगातार संबंध बनाता रहा. पीड़िता के परिवार के मुताबिक आरोपी युवक के इस काम में उसके पिता ने भी सहयोग किया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के साथ की गई मारपीट

परिजनों का आरोप है कि, आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे घर से निकाल दिया. नाबालिग पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर लालपुर थाना पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच आरोपियों के संबंध में लालपुर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

14 साल के लड़के ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने दिखाई गंभीरता

इस मामले में हाल ही में मुंगेली में पदस्थ एसपी डीआर आंचला ने महिला अपराध से जुड़े मामला होने के कारण, इस पर गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे. जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी बाप-बेटे को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details