छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत - लोरमी में सड़क दुर्घटना

लोरमी के बोड़तरा-हरदी के बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.

a man dies in car collision
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Jan 10, 2021, 5:26 PM IST

मुंगेली: लोरमी में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. चिल्फी चौकी क्षेत्र के बोड़तरा-हरदी के बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है.

फरार हुआ बोलेरो चालक

जानकारी के मुताबिक कार चालक ने गलत साइड से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिल्फी चौकी पुलिस को दी. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पढ़ें:रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

संतोष नाम के व्यक्ति की बताई जा रही बाइक

बाइक से जो कागजात बरामद हुए हैं उनमें गाड़ी संतोष एक्का नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद से आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

कोरबा में भी रफ्तार का कहर

बीते दिनों कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा में भी सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. हदसा नेशनल हाईवे 111 पर तिलाशों पेट्रोल पंप के पास हुआ था. हादसे में बाइक और कार में आमने-सामने टक्कर हुई थी. हादसे में बाइक चालक बृजलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details