मुंगेली:बोड़ला ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के करीब 300 आदिवासी पलायन कर मुंगेली जिले के खुडिया रेंज अंतर्गत सरगढ़ी गांव में बसने पहुंचे थे. सूचना पर मुंगेली पुलिस और फॉरेस्ट की टीम सरगढ़ी पहुंचकर आदिवासियों को रोका. इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों से मारपीट हुई है. मारपीट में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं 11 ग्रामीण लापता हो गए हैं. 3 ट्रैक्टर, राशन सामग्री, गर्म कपड़े और सैकड़ों आधार कार्ड गायब हैं. पलायन कर सरगढ़ी जंगल में बसने गए सभी ग्रामीण बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुकरापानी, दलदली, तरलापानी, चंद्रापानी, धनवटी, लरबक्की और आमानारा के हैं. ये सभी 8 दिन पहले लोरमी (मुंगेली) के खुडिया रेंज के सरगढ़ी जंगल में रहने के लिए पहुंचे थे.
मुंगेली: पलायन करते 300 से ज्यादा आदिवासियों को पुलिस ने रोका - आदिवासियों का पलायन
बोड़ला ब्लॉक के के करीब 300 आदिवासी पलायन कर मुंगेली जिले के खुडिया रेंज अंतर्गत सरगढ़ी गांव में बसने पहुंचे थे. मौके पर पहुंची फॉरेस्ट की टीम ने आदिवासियों को जंगल से खदेड़ा. बताया जा रहा है कि ग्रामीण बड़ी संख्या में रायपुर के लिए निकल गए हैं.
पढ़ें: आमदई में जल,जंगल और जमीन के लिए डटे आदिवासी
अधिकारियों ने हटाया
ग्रामीणों की स्वस्फूर्त विस्थापन की जानकारी मिलते ही मुंगेली वन विभाग हरकत में आया. वन विभाग ने एटीआर,राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर इन ग्रामीणों को बलपूर्वक हटाने की कोशिश की. इस दौरान दो ग्रामीण घायल हो गए. अफरा-तफरी में 11 ग्रामीणों के लापता होने की बात सामने आई है.
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
पढ़ें: निक्को कंपनी की खदान के विरोध में आदिवासियों का धरना जारी
शांतिपूर्ण तरीके से भेजा वापस
मुंगेली एएसपी सीडी तिर्की का कहना है कि कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक के ग्रामीण सरगढ़ी में आकर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें समझाइश देकर शांतिपूर्ण तरीके से वापस भेज दिया गया है.