छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: राजीव गांधी जलाशय से छोड़ा गया 250 क्यूसेक पानी

मुंगेली के राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) से पानी की समस्या को देखते हुए 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है.

Rajiv Gandhi Reservoir
राजीव गांधी जलाशय

By

Published : Apr 25, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 12:23 PM IST

मुंगेली:जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) से निस्तारी के लिए 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

पिछले बरसात में अधिक बारिश होने से बांध में पर्याप्त पानी है और ये लगभग 95 फीसदी पानी से भरा हुआ है. जिसे देखते हुए गर्मी के मौसम में निस्तारी के लिए बांध से 250 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. यह पानी 125 क्यूसेक डी वन नहर में जबकि 125 क्यूसेक डी 2 और डी 3 नहरों के जरिए प्रवाहित किया जा रहा है.

पढ़ें -छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और मरीज हुए स्वस्थ, आज होंगे AIIMS से डिस्चार्ज

गर्मी को देखकर फैसला

डैम से पानी छोड़ने का फैसला बढ़ते तापमान को देखकर लिया गया है. अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़त दर्ज की जा रही है. जिले में तापमान 37 से 38 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिसकी वजह से कई तालाब, कुएं और नलकूप सूखने शुरू हो गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए खुड़िया बांध से पानी छोड़ा गया है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details