मुंगेली: दो सीरियल किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा है, ये महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनकी हत्या कर देते थे. सीरियल किलर गैंग ने अब तक दो हत्याओं की बात कबूली है. जिले की फास्टरपुर पुलिस ने दो अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 सीरियल किलर के खौफनाक कारनामों का पर्दाफाश कर दिया है.
3 नवंबर 2020 को फास्टरपुर चौकी के सिंघनपुरी और बघमार के बीच ग्रामीणों नें देवव्रत सिंह नाम के व्यक्ति के खेत में एक महिला की संदिग्ध लाश देखी थी. जिसके बाद ग्रामीणों नें इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस दौरान घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी जांच के लिए भेजी गई. पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ कागज और एक महिला की फोटो मिली. जिसके बाद पुलिस ने फोटो के संबंध में पतासाजी शुरू की. पता चला कि महिला बिलासपुर के चिंगराजपारा की रहने वाली थी.
पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बहाया सुहाग का खून, मांग का मिटाया सिंदूर
मृतिका के परिजनों से पूछताछ में जो बात सामने आई उसके मुताबिक मृतिका का कुकुरहट्टा निवासी संतु साहू के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था. संतु साहू बिलासपुर में रहकर काम करता है. इसी दौरान मृतिका आरोपी संतु साहू के ऊपर विवाह करने के लिए दबाव बना रही थी. आरोपी और उसके दोस्त शुभम वैष्णव ने महिला को लोरमी घूमने जाने की बात कही. तीनों बाइक पर बिलासपुर से निकले. रात के दौरान सूनसान सड़क का फायदा उठाकर दोनों ने महिला की हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतिका की फोटो को घटनास्थल पर फेंक दिया था.