मुंगेली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में मुंगेली के छतौना की सरकारी स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 में से 100 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रज्ञा कश्यप ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि वे भविष्य में IAS अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है.
प्रज्ञा कश्यप ने जरहागांव शासकीय स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है. छतौना में रहने वाली प्रज्ञा कश्यप के पिता भी कवर्धा में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं. प्रज्ञा कश्यप ने बताया कि उन्होंने सत्र के पहले दिन से ही अपनी पढाई की रणनीति बना ली थी. प्रज्ञा ने बताया कि वह नियमित रूप से सभी सब्जेक्ट को एक-एक घंटे का समय देती थी. वे बताती है कि उन्होंने पूरे साल 6 घंटे पढ़ाई की और परीक्षा के दौरान इसे बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया था.
पढ़ें- 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार
शुरु से ही मेहनती रही है प्रज्ञा
प्रज्ञा शुरू से ही मेहनती छात्रा रही है. उनके टीचर्स को भी उनपर पूरा यकीन था कि प्रज्ञा टॉप टेन में शामिल रहेगी. प्रज्ञा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को दिया है. प्रज्ञा ने बताया कि वो 11वीं में मैथ्स सब्जेक्ट लेना चाहती है और भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं.