मुंगेली: प्रदेश में हाथियों की हलचल लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला लमनी एरिया का है. यहां 12 हाथियों के एक दल ने दस्तक दी है. हाथियों का दल अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर लगातार मूवमेंट कर रहा है. फिलहाल ये दल लमनी एरिया में घूम रहा है. अभी तक हाथी के इस दल ने एरिया में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. हाथियों का दल निवासखार, कटामी और लमनी के आसपास लगातार मूवमेंट कर रहा है. बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ATR के अंदर बसे वनग्रामों में दहशत का माहौल है.
12 हाथियों का दल पहुंचा लमनी रतजगा कर रहे ग्रामीण जंगल के अंदर बसे कई गांवों के ग्रामीण हाथियों के दल की वजह से दहशत में जीवन बिता रहे हैं. ज्यादातर गावों के ग्रामीण अब रातभर जागकर हाथी से गांव की रखवाली कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों हाथी ने निवासखार में एक बुजुर्ग व्यक्ति को मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद से ग्रामीण ज्यादा सजग हो गए हैं. फिलहाल ये हाथी रहवासी इलाकों से दूर हैं, लेकिन ग्रामीणों में डर बना हुआ है.
वन विभागसे नहीं मिल रही मदद
जानकारी के मुताबिक ATR प्रबंधन की ओर से अचानकमार के वन ग्रामों के लोगों को हाथियों से बचाव के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है. इससे पहले जब हाथी का जंगल में मूवमेंट होता था, तो ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से टॉर्च, मशाल, किरोसिन दिए जाते थे, लेकिन इस बार ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. वन विभाग की निष्क्रियता से गांववालों में नाराजगी है.