मुंगेली: 12 हाथियों का दल पहुंचा लमनी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - 12 हाथियों का दल
12 हाथियों का एक दल अचानकमार टाइगर रिजर्व के लमनी एरिया में पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
मुंगेली: प्रदेश में हाथियों की हलचल लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला लमनी एरिया का है. यहां 12 हाथियों के एक दल ने दस्तक दी है. हाथियों का दल अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर लगातार मूवमेंट कर रहा है. फिलहाल ये दल लमनी एरिया में घूम रहा है. अभी तक हाथी के इस दल ने एरिया में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. हाथियों का दल निवासखार, कटामी और लमनी के आसपास लगातार मूवमेंट कर रहा है. बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ATR के अंदर बसे वनग्रामों में दहशत का माहौल है.